Movie prime

UP Outsourced Employees: यूपी के इन कर्मचारियों को मिलेगी 48000 रुपये अधिक सैलरी, मिलेगी ये खास सुविधा 

 

UP Outsourced Employees : हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. बताया जा रहा है कि यूपी के आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी में  4000 रुपये का इजाफा करते हुए इसे 16000 से बढ़ाकर 20 हजार रुपये महीने कर दिया है.

सरकारी विभागों और संस्थानों के आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाओं का मैनेजमेंट उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग सेवा निगम (Uttar Pradesh Outsourcing Service Corporation)के माध्यम से किया जाता है, जो कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुच्छेद 8 के तहत गठित एक गैर-वित्तीय, गैर-लाभकारी सार्वजनिक कंपनी है.

अब आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी साल में 48000 रुपये अधिक सैलरी दी जाएगी. बता दें कि आउटसोर्स कर्मचारियों का चयन  निगम सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से किया जाता है.

अब आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रति माह 26 कार्य दिवसों के लिए नियुक्त किया जाएगा. कर्मचारी को हर महीने पहली और पाँच तारीख के बीच मानदेय मिलेगा और उनकी नियुक्ति अवधि तीन साल की होगी.

अगर सेवा के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु पर उनके तिम संस्कार के लिए 15,000 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, आरक्षण अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, दिव्यांगजनों और महिलाओं के लिए आउटसोर्सिंग आधारित नियुक्तियों में लागू होगा. आउटसोर्स कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन, बेहतर सेवा शर्तें और आरक्षण का लाभ दिए जाएंगे.