Movie prime

Unique Wedding: चर्च में घुटनों तक पानी होने के बाद भी कपल ने नहीं रोकी शादी, फोटोस हुई वायरल 

 

Unique Wedding : कहा जाता है कि प्यार सच्चा और विश्वास करने वाला होना चाहिए. अगर प्यार सच्चा हो तो लोग किसी भी हद तक जा सकते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. फिलीपींस में टाइफून विप्हा और मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए.

शादी

बाढ़ के हालात बनने के बाद भी इस कपल ने अपनी शादी को नहीं रोका. भारी बारिश के कारण चर्च में पानी भर गया. जेड रिक वर्डिलो और जमैका अगुइलर ने शादी टालने की बजाय उसी पानी में शादी करने का फैसला किया.

विवाह

ये शादी बुलाकन प्रांत के मालोलोस शहर में स्थित बरसुआइन चर्च होना थी. चर्च में लोगों के घुटनों तक पानी भरा हुआ था. दूल्हा-दुल्हन ने मुस्कुराते हुए पानी में चलकर शादी की सारी रस्में पूरी कीं.

WEDDING

इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि दुल्हन अपने सफेद गाउन को पहन कर पानी के बीच से चलते हुए वे वेडिंग आइल तक पहुंचीं. उनका वेडिंग ट्रेल (ड्रेस का लंबा हिस्सा) पानी में तैरता रहा.

BRIDE and GROOM

दूल्हा सफेद सूट में खड़ा था लेकिन उसने अपनी पैंट को घुटनों तक चढ़ा लिया था. मेहमान भी पानी में खड़े होकर हंसते-मुस्कुराते हुए शादी का हिस्सा बने. आप लोगों ने ऐसी शादी कभी नहीं देखी होगी.