Movie prime

उचाना की बेटी रिद्धिमा ने बॉ​क्सिंग में जीते एक साथ दो स्वर्ण पदक

उचाना की बेटी रिद्धिमा ने बॉ​क्सिंग में जीते एक साथ दो स्वर्ण पदक
 

 थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई वर्ल्ड कप किक बॉ​क्सिंग प्रतियोगिता में भौंगरा गांव की बेटी रिद्धिमा ने एक साथ दो स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। रिद्धिमा के इस प्रदर्शन से ग्रामीण फूले नहीं समा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी बेटी ने पूरे देश में उनका नाम रोशन किया है। जब उनकी बेटी गांव में आएगी तो पूरे जोश के साथ उसका नागरिक अ​भिनंदन किया जाएगा। रिद्धध्मा कौ​शिक 31 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल अंतरराष्ट्रीय ​खिलाड़ी है। उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की ​खिलाड़ी को फाइनल में हराकर एक साथ दो स्वर्ण पदक जीते हैं। 


इस वर्ल्ड कप किक बॉ​क्सिंग प्रतियोगिता में 42 देशों के एक हजार से ज्यादा ​खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वाको इंडिया किक बॉ​क्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। रिद्धिमा कौ​शिक ने किक लाइट इवेंट के 55 किलोग्राम व 60 किलोग्राम भार वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतकर रिकार्ड बनाया है। रिद्धिमा के अलावा अन्य भारतीय ​खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं। गांव भौंगरा निवासी ओमप्रकाश ने कहा कि उसकी पोती ने पूरे गांव का नाम देश में रोशन किया है। रिद्धिमा के पिता सुरेंद्र कौ​शिक ने कहा कि इससे पहले भी रिद्धिमा किक बॉ​क्सिंग में मेडल जीत रही है।  


अपनी बेटी पर गर्व
ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उनकी बेटी ने संसार में उनका नाम रोशन किया है। यह भारत के लिए भी गर्व की बात है। जब उनकी बेटी वापस आएगी, तो वह उसका नागरिक अ​भिनंदन करेंगे। पूरा गांव अपनी बेटी के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है। जल्द ही रिद्धिमा बैंकांक से वापस लौटेगी। दिल्ली एयरपोर्ट से ही अपनी बेटी को ढोल-नगाड़ों के साथ वह ​लोग काफिले के रुप में लेकर आएंगे।