Movie prime

U Special Bus Service: इन लोगों के लिए फिर से शुरू की जाएगी 'यू-स्पेशल'बसें, मिलेगी ये खास सुविधाएं

 

Delhi Bus Seva : दिल्ली में छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM) ने  ऐलान किया कि लंबे समय से बंद पड़ी 'यू-स्पेशल' बस सेवा को दोबारा शुरू की जाएगी.

ये बस सेवा दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ और साउथ कैंपस के कॉलेज छात्रों के लिए शुरू की जाएगी. इससे छात्रों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी. पिछले 2 दशकपहले बसों की कमी के कारण बंद कर दी गई थी.  

इन बसों को आधुनिक सुविधाओं के साथ फिर से शुरू किया जाएगा. नई 'यू-स्पेशल' बसों में एयर कंडीशनिंग, एलईडी लाइटिंग और म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे स्टूडेंट्स आराम से ट्रैवल कर पाएंगे.

सबसे पहले 1971 में यू-स्पेशल बस सेवा की शुरुआत हुई थी. उस समय ये बसें कॉलेज छात्रों के लिए चलाई जाती थीं और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से विश्वविद्यालय के कैंपस तक सीधी सेवा देती थीं.

उस समय ये बस सेवा समय बचाती थी. सुबह कॉलेज छोड़ने के बाद दोपहर में वापिस के लिए भी सेवा दी जाती थी.  1990 के दशक  इन बसों की संख्या कम हो गई थी. अब  प्राइवेट रेड लाइन और फिर ब्लू लाइन बसों को फिर से शुरू किया जाएगा.