Movie prime

New National Highway: UP में बनेंगे दो नए चमचमाते 6 लेन हाईवे, 7600 करोड़ की लागत से 2 महीने में होगा निर्माणकार्य पूरा

 

New SIX LANE Highway UP: उत्तर प्रदेश राज्य को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बड़ी सौगात दी है। बता दें कि यूपी के लोगों को जल्द ही दो नए चमचमाते 6 लेन नेशनल हाईवे मिलने जा रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में दो नए सिक्स लेन हाईवे का निर्माण करने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनएचएआई प्रदेश में ग्वालियर सिक्स लेन हाईवे और अलीगढ़ सिक्स लेन हाईवे का निर्माण दो महीने में शुरू करने जा रही है। 

इन दोनों एक्सप्रेस वे का निर्माणकार्य 22 से 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर प्रदेश राज्य में इन दोनों एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु सरकार हजारों करोड रुपए खर्च करेगी। प्रदेश के दोनों सिक्स लाइन हाईवे को आगरा से शुरू किया जाएगा। 


दोनों सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु सरकार खर्च करेगी 7600 करोड़ रुपए

उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे ग्वालियर और अलीगढ़ सिक्स लेन एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु केंद्र सरकार लगभग 7600 करोड़ रुपए का बजट खर्च करेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा 88 किलोमीटर लंबे ग्वालियर एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु 4200 करोड रुपए और 64 किलोमीटर लंबे अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के लिए 3400 करोड रुपए का बजट पास किया गया है। यह दोनों एक्सप्रेसवे आगरा से शुरू होंगे और छह लेन के बनाए जाएंगे। इन दोनों एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों की सुविधा हेतु चार्जिंग स्टेशन, फूड प्लाजा और एक से दो पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप भी बनाए जाएंगे।

एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करने वालों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इन दोनों एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ दो-दो चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन चार्जिंग स्टेशनों पर एक प्वाइंट में एक समय में 15 से 20 मिनट में दो वाहन चार्ज हो सकेंगे।