मेट्रो में सफर करना हुआ महंगा, नई दर आज से लागू, देखें किलोमीटर के हिसाब से कितने बढ़े रेट
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार सुबह किराये में बढ़ोतरी कर इसे तुंरत प्रभाव से लागू भी कर दिया। मेट्रो की सभी लाइनों पर एक से चार रुपये और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम पांच रुपये तक का बढ़ाया गया है।
रविवार, राष्ट्रीय अवकाश और ऑफ-पीक समय में यात्रा करने वालों को 10 प्रतिशत की छूट पहले की तरह जारी रहेगी। साल 2002 में शुरू हुई मेट्रो के किराये में उस समय से लेकर अब तक छठी बार संशोधन किया गया है। तब अधिकतम किराया 8 रुपये था, अब यह 64 रुपये हो गया है।
शुरुआती दिनों में 0-2 किमी का न्यूनतम किराया मात्र 4 रुपये था, यह अब बढ़कर 11 रुपये हो गया है
0 से 2 किलोमीटर तक पुरानी दरें ₹10 थी लेकिन अब ₹11 लगेंगे.
2 से 5 किलोमीटर तक पुरानी दर ₹20 थी अब ₹21 लगेंगे.
5 किलोमीटर से 12 किलोमीटर तक पहले ₹30 लगते थे लेकिन अब ₹32 देने होंगे।
12 किलोमीटर से 21 किलोमीटर तक ₹40 लगते थे लेकिन अब 43 रुपए की टिकट लेनी होगी।
21 से 32 किलोमीटर पहले ₹50 लगते थे लेकिन अब 54 रुपए की टिकट लगेगी।
32 किलोमीटर से अधिक पर पहले ₹60 लगते थे लेकिन अब 64 रुपए लगेंगे।
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को लगेगा कम किराया
0 से 2 किलोमीटर पर ₹11, 2 से 5 किलोमीटर पर ₹11, 5 से 12 किलोमीटर पर ₹21, 12 से 21 किलोमीटर पर 32 रुपए, 21 से 32 किलोमीटर तक 43 रुपए , 32 से अधिक पर 54 रुपए।