Travel In Flight: फ्लाइट में भूलकर भी न पहनें ये चीजें, वरना हो सकती है हालात खराब
Travel In Flight : लोग देश-विदेश घूमने के लिए लोग फ्लाइट का इस्तेमाल करते है. लोग ट्रेन में सफर करने से ज्यादा फ्लाइट में सफर करना पंसद करते है. हवाई जहाज में लोग सफर करते समय कई तरह के अतरंगी कपड़े पहनते है. आज हम आपको बताते है कि सफर करते समय ऐसी चीजों का इस्तेमाल न करें.
परफ्यूम और हैवी एक्सेसरीज का ना करें इस्तेमाल
ज्यादातर लोग सफर करते समय ज्यादा परफ्यूम लगाते है. जो फ्लाइट में आपके लिए हानिकारक हो सकते है. कुछ लोग सफर करते समय हैवी ज्वैलरी पहनते है. एयरपोर्ट पर जब चेंकिग होती है तो ऑफिसर हैवी ज्वैलरी को उतरवा देते है. जिसके कारण आपको देरी हो सकती है.
टाइट कपड़े और जींस
फ्लाइट में सफर करते समय टाइट कपड़े ना पहने. खासकर जींस भी पहनना अवॉइड करें, क्योंकि अगर आपका सफर लंबा है तो आप देर तक टाइट कपड़ों में कंफर्टेबल होकर नहीं बैठ पाएंगे.
जिससे ब्लड सर्कुलेशन में भी दिक्कत आ सकती है. इसलिए आप जब भी सफर पर हो ढीले कपड़े ही पहनें.
ना पहने क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स
फ्लाइट में सफर करते समय क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स न पहने. माना की आपके लिए ये कंफर्टेबल है लेकिन ये आपके लिए हानिकारक भी हो सकते है. कई बार जहाज में तापमान अधिक होता है. जिसके कारण आप बीमार पड़ सकते है. इसलिए फ्लाइट में सफर करते समय फुल कपड़े पहने.