Tomato Price Hike : बारिश के मौसम में टमाटर के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, 80 के पार हुए रेट
Delhi Tomato Price Hike : आप लोगों ने देखा होगा कि जैसे ही मानसून शुरू हो जाता है, वैसे ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगते है. हाल ही में मंडियों में टमाटर के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. पहले टमाटर 40 रुपये किलो मिलते थे.
उसके बाद जैसे बारिश का मौसम शुरू हुआ तो टमाटर 80 रुपये किलो मिल रहे है. बता दें कि कई जगहों पर टमाटर 100 रुपये किलो भी मिल रहे है. मंडी से लेकर मोहल्लों की ठेलियों तक सब्जियों की कीमतें तेजी से चढ़ रही हैं.
टमाटर का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. टमाटर के दाम बढ़ने से इसका असर घर की रसोई पर पड़ेगा. घरों में रोजाना टमाटर का इस्तेमाल सब्ज़ियों, दालों, चटनी और सलाद में इस्तेमाल किया जाता है.
टमाटर के दाम बढ़ने का मुख्य कारण है बारिश. सब्जी मंडियों में वीआईपी टमाटर 1200 से 1250 रुपये के रेंज में बिक रहे हैं. हाइब्रिड टमाटर की कीमत 1300 से 1400 रुपये के रेंज में बिक रहे है.
कई जगहों पर टमाटर 100 – 120 रुपये किलो भी बिक रहा है. बताया जा रहा है कि आगे टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी ओर ज्यादा होगी.