Tomato Farming: घर की छत पर इस तरीके से उगाए टमाटर, बस करना होगा ये काम
Tomato Farming : आज के समय में ज्यादातर लोगों को घर पर पौधे लगाने का शौक होता है. कुछ लोग फूल लगाते है और कुछ लोग घर की छत पर बिना खाद वाली सब्जियां उगाते है. अगर आप सब्जियां उगाने चाहते है तो आप घर की छत पर टमाटर की खेती कर सकते है.
फिलहाल बाजार में टमाटर के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. घर में बिना टमाटर के सब्जी बिल्कुल अच्छी नहीं लगती. इसलिए आप घर पर ही टमाटर उगाकर सब्जियों में इस्तेमाल कर सकते है.
टमाटर उगाने के लिए आपके पास कम से कम 12 इंच गहरा और 10 इंच चौड़ा गमला होना चाहिए. टमाटर का पौधा लगाने के लिए मिट्टी अच्छी गुणवत्ता होनी चाहिए. इसके लिए आप बाजार से तैयार मिट्टी या खाद और मिट्टी का मिश्रण भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए आप टमाटर के बीज बो सकते हैं और नर्सरी से तैयार पौधे भी खरीद कर गमलों में लगा सकते है. गमले को धूप में रखें. उसके बाद 15 दिन में एक बार इस को खाद दे दें और नियमित रूप से पानी देते रहे.
40 दिन बाद टमाटर लगाना शुरू हो जाएंगे. गमले में से तोड़कर आप रोज इसे खा सकते है.