Tips and Tricks : बारिश के मौसम में मच्छरों से बचने के लिए आज ही अपनाएं ये देसी नुस्खा, घर में नहीं दिखेगा एक भी मच्छर
Tips & Tricks : आप सभी को पता है कि बारिशों का मौसम शुरू हो गया है. अब घर में और घर के आसपास मच्छर बहुत ज्यादा हो जाएंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आपके घर के सारे मच्छर मर जाएंगे.
बारिश होने के बाद मौसम ठंडा हो जाता है. ठंडी जगह पर मच्छरों के प्रकोप में भी जबरदस्त बढ़ जाती है. मच्छरों से मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों हो सकती है. सबसे पहले आपको नीम के कुछ हरे पत्ते तोड़कर उसे धूप में अच्छे से सुखा लें.
साथ ही प्याज के छिल्के और तेजपत्ता को भी अच्छे से धूप में सुखा लिजिए. सुखने के बाद तीनों का मिश्रण बना कर मिट्टी के दीपक में उसे घर के आंगर या खिड़की के पास जला दिजिए.
इससे जो धुआं उठेगा वह न केवल मच्छरों को भगाने में मदद करेगा बल्कि आपके घर की हवा को भी शुद्ध करेगा. आपके अपने घर में केमिकलयुक्त प्रोडक्ट यूज करने की बजाए घर देसी नुस्खों का इस्तेमाल करें.
मच्छरों से बचने के लिए नीम, प्याज के छिलके और तेजपत्ते का मिश्रण बनाकर दीपक में जलाएं. इससे सभी मच्छर मर जाएंगे और आप लोग बिल्कुल स्वस्थ रहेंगे. ये नुस्खा छोटे बच्चों, बुजुर्गों या पालतू जानवरों के लिए बहुत बेहतर है.