Movie prime

Tips and Tricks: गाड़ी की डैशबोर्ड पर लगाएं इस भगवान की मूर्ति, क्या है खास महत्व 

 

Tips for keeping God idol in Car: कार में सफर करते समय आप लोगों ने देखा होगा कि गाड़ी के डैशबोर्ड पर किसी न किसी भगवान की मूर्ति लगी होती है. भारतीय संस्कृति में वाहन में लोग डैशबोर्ड पर भगवान गणेश या हनुमान जी की मूर्ति जरूर लगाते है.

कहा जाता है कि ये फैशन के लिए नहीं, बल्कि इसके पीछे धार्मिक आस्था, मानसिक शांति और आत्मविश्वास का प्रतीक होता है. जब कोई व्यक्ति नई गाड़ी लेता है तो सबसे पहले उसमें भगवान की मूर्ति लगाता है.

बता दें कि गाड़ी में किसी भी भगवान की मूर्ति रखेने से पहले उसके आकार और वजन का खास ध्यान रखना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार गाड़ी में हमेशा हल्की और छोटी मूर्ति ही रखनी चाहिए.

बड़ी या भारी मूर्ति अचानक ब्रेक लगने या तेज झटका लगने पर गिरकर टूट सकती है. कार में भगवान गणेश लगाना शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है.

गणेश जी की कृपा से हर काम और हर एक यात्रा में आने वाली बाधाओं को दूर करता है. आप अपनी कार में चांदी, तांबे या पीतल से बनी छोटी प्रतिमा रख सकते है जो शुभ, लाभ और समृद्धि का प्रतीक होता है.

बहुत से लोग अपनी कार में हनुमान जी की तस्वीर लगाते है. कहा जाता है कि हनुमान जी शक्ति, साहस और सुरक्षा के देवता है. हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घटनाओं से रक्षा होती है और ड्राइविंग के दौरान आत्मविश्वास और साहस मिलता है.

बहुत से लोग अपनी कार में भगवान की फोटो फ्रेम या क्रिस्टल इमेज भी लगाते है. क्रिस्टल इमेज में आधुनिकता का स्पर्श भी दिखाई देता है, जबकि फोटो फ्रेम धार्मिक भावना को सादगी के साथ दर्शाता है.

इससे ड्राइवर और यात्रियों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी भगवान की प्रतिमा का चेहरा हमेशा गाड़ी के अंदर की ओर होना चाहिए ताकि चालक उसे आसानी से देख सके. दिशा सही होने पर आस्था और विश्वास दोनों मजबूत होते हैं.