Tips and Tricks: बरसात के मौसम में इस तरीके से दीमक से बचाएं दरवाजे-खिड़कियां, बस करना होगा ये काम
Tips and Tricks : आप सभी को पता है कि बारिश के मौसम में हर जगह नमी हो जाती है. जिसके कारण दरवाजे और खिड़कियों पर दीमक लग जाती है. दीमकर लगने से महंगा फर्नीचर खराब हो जाता है.
दीमक घर की दीवारों से लेकर छत पर फैल जाते हैं. लकड़ी को अंदर से खोखला बना देते हैं. आज हम आपक कुछ घरेलू उपाये के बारे में बता रहे है जिससे दीमक को हटाना आसान हो जाएगा.
नीम का तेल
अगर आप फर्नीचर पर नीम के तेल लगाते है तो इससे दीमक नहीं लगेगी. नीम का तेल नेचुरल और असरदार उपाय है. कई दिनों तक फर्नीचर पर नीम का तेल लगाने से दीमक भाग जाएंगे. नीम की गंध बहुत तेज होती है. इसमें कई औषधीय गुण पाये जाते है.
सिरका और नींबू
अगर आप फर्नीचर और लकड़ी के दरवाजे या खिड़कियों पर सिरका और नींबू के मिश्रण लगाते है तो इससे दीमक दूर हो जाएगी. सिरका और नींबू का रस स्प्रे बोतल में डालकर मिश्रण को फर्नीचर, खिड़की और दरवाजे पर छिड़क दें.
लौंग का तेल
अगर आप फर्नीचर और लकड़ी के दरवाजे या खिड़कियों पर लौंग के तेल लगाने से भी दीमक दूर भागती है. लौंग के तेल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो कि दीमक को नुकसान पहुंचाते हैं.