Movie prime

Tips and Tricks: घर के अंदर इस पौधे को लगाने से मिलते है कई बड़े फायदे,  कम देखभाल में बढ़ता है आसानी से 

 

Erica Palm Indoor Plant Specialty : पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है. इससे हमें शुद्ध हवा और खाना मिलता है. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो घर में रह कर 24 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है. हम बात कर है एरिका पाम (Erica Palm) की.

एरिका पाम एक इनडोर पौधा है. एरिका पाम घर की हवा को 24 घंटे शुद्ध रखता है. इस पौधे की देखभाल कम करनी पड़ती है. कम देखभाल के बाद भी एरिका पाम आसानी से पनपता है और धूल तथा हानिकारक कणों को सोखकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाता है.

इसकी हरी-भरी पत्तियां वातावरण को ताजा बनाती हैं. ये पौधा त्वचा और बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है. एरिका पाम से  एलर्जी जैसी समस्याएं दूर होती है. ये पौधा प्रदूषण को दूर करता है.

यह पौधा आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. एरिका पाम घर के अंदर लगाया जता है. ये पौधा कम रोशनी में भी अच्छे से पनपता है. इस पौधे की खास बात ये है कि एरिका पाम रात को भी ऑक्सीजन छोड़ता है.

ज्यादातर लोग इस पौधे को अपने लिविंग रूम, बेडरूम या ऑफिस में रख सकते है.  एरिका पाम को हल्की नमी वाली मिट्टी और समय-समय पर पानी की जरूरत होती है. इस पौधे में सप्ताह में 1-2 बार पानी देना पर्याप्त है. एरिका पाम को तेज धूप में न रखें.