Movie prime

Tips and tricks: इस तरीके को अपनाने से घर से चूहे होंगे छूमंतर, बस करना होगा ये काम 

 

Tips and tricks : जब घर में चूहे आ जाते है तो सारी जगह पर गंदगी फैलाते है और सभी सामान को कुतर देते है. चूहों को घर से भगाने के लिए लोग महंगे जाल और कई तरह की दवाइयों का इस्तेमाल करते है.

आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप घर से चूहों को भगा देंगे. इसके लिए आप केले, इनो और हल्दी का उपयोग करके घर से चूहों को भगा सकते है.

चूहे घर और दुकान में खाने-पीने की चीजों, कपड़े और किताबों को कुतर देते है. अगर समय से चूहों का वहां से न हटाएं तो ये भारी नुकसान कर देते है. इसके लिए आप सबसे पहले केले को काटकर उसके ऊपर एक इनो का पैकेट डाल दें और ऊपर से हल्दी डाल दें.

इस मिश्रण को कमरे के कोने या बेड के नीचे रख दीजिए. कुछ घंटों में चूहे वहां से भाग जाएंगे. ये मिश्रण चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता और वे घर से दूर भागते हैं.

हल्दी की महक चूहों को सहन नहीं होती और वे घर और दुकान वापस भी नहीं आते. इस नुस्खों से मच्छर और मक्खियां भी दूर भागती है. घर का वातावरण भी ज्यादा साफ-सुथरा और सुरक्षित हो जाता है.

इसके अलावा आप  फिटकरी का प्रयोग भी कर सकते है. फिटकरी को पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करें और चूहों के आने-जाने वाली जगह पर छिड़क दें. फिटकरी स्प्रे की तेज महक चूहों को बर्दाश्त नहीं होती और वे तुरंत वहां से भाग जाते है.