Movie prime

Thoughts of Animal: ये 6 जानवर सोचते है इंसानों की तरह, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान 

 

Most Intelligent Animal : दुनिया में कई तरह के जानवर पाएं जाते है. हर एक जानवर की कोई न कोई खासियत होती है.  जानवरों की अपनी एक भाषा होती है जो हमें समझ नहीं आती.

लेकिन बहुत से ऐसे जानवर और पक्षी है जो बिल्कुल इंसानों की तरह सोचते है. ये अपनी जटिल सोच, गहरी भावनाएं और समस्या-सुलझाने की क्षमता रखते है. 

1. कौवे: औजार बनाने में माहिर

कौवे तो आप लोगों ने बहुत देखे होगे,लेकिन न्यू कैलेडोनियन कौवे औजार बनाने में माहिर होते है.  वे पेड़ों की छाल की दरारों से कीड़े निकालने के लिए डंडियों को मछली पकड़ने के औजार जैसा बना लेते हैं.

ये कौवे हुक वाले औजार भी बना लेते हैं, जिससे शिकार पकड़ने की  एडवांस प्लानिंग कर लेते है.  

2. डॉल्फिन: इशारों वाली भाषा को समझना

डॉल्फिन एक आम मछली नहीं है. डॉल्फिन  इशारों वाले सिस्टम और निर्देशों को अच्छे से सीख लेती हैं. डॉल्फिन  इन इशारों को जोड़कर नए कम्युनिकेशन पैटर्न को भी बना सकती हैं. जिससे लगता है कि उन्हें ग्रामर की शुरुआती समझ और भाषाई क्रिएटिविटी आती है.

3. हाथी: भावनाओं को समझना

हाथी एक सूंड वाला सबसे बड़ा जनावर है. हाथी परेशान झुंड के सदस्यों को सांत्वना देकर और मरे हुए साथियों का शोक मनाकर गहरी सहानुभूति दिखाते हैं. ये व्यवहार उनके समुदायों में इमोशनल इंटेलिजेंस और जटिल सामाजिक समझ को दर्शाते हैं.

4. ऑक्टोपस: भागने में माहिर कलाकार

ऑक्टोपस बहुत ही लचीला होता है. ये कही भी बाहर निकल सकता है. ऑक्टोपस अपने भागने के लिए फेमस होता है. ये अपने व्यवहार से असाधारण समस्या-सुलझा देते है.

जिस कंटेनर का ढक्कन खोलना और अविश्वसनीय रूप से बहुत छोटी जगहों से निकलना बहुत मुश्किल होता है ,ऑक्टोपस वहां से भी निकल जाता है. 

5. पक्षी: संख्याएं समझना

दुनिया में कई तरह के तोते पाए जाते है. कुछ तोते खासकर अफ्रीकी ग्रे तोते अद्भुत संज्ञानात्मक क्षमताएं दिखाते हैं. ये तोते  वस्तुओं की पहचान करना, छह तक गिनती करना और साइज रिलेशनशिप जैसी कंपेरेटिव कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझते है. 

6. चूहे: भविष्य के लिए प्लानिंग करना

चूहे भविष्य की जरूरतों का अनुमान लगा सकते हैं और तैयारी संबंधी फैसले ले सकते हैं, जैसे बाद में खाने के लिए खाना स्टोर करना.