Movie prime
इस बार प्याज की बंपर आवक , लेकिन उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों में आक्रोश
 

इस बार प्याज की बंपर आवक हुई है, लेकिन उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों का आक्रोश फूट पड़ा है। उज्जैन जिले के कई किसानों ने प्याज के भाव नहीं मिलने पर अपनी फसल सड़कों पर फेंक दी है। किसानों का स्पष्ट कहना है कि उन्हें प्याज की लागत भी नहीं मिल पा रही है। मंडियों में प्याज का मूल्य मात्र एक से लेकर ढाई रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। इससे हताश होकर किसानों ने प्याज को मंडी पहुंचाने की जगह सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया है।

जिले के गौतमपुरा रोड पर किसान मोहनलाल कुमावत ने अपनी फसल फेंकते हुए बताया कि सात बीघा जमीन में लगभग 250 क्विंटल प्याज हुई थी। प्याज को उगाने में उन्हें 40 हजार प्रति बीघा तक का खर्च आया है, जिसमें बीज, दवाई और बुवाई का खर्च शामिल है। किसान कुमावत के अनुसार, मंडी में मिल रहे दाम से अधिक तो उन्हें प्याज को खेत से मंडी तक लाने-ले जाने में खर्च हो जाता है।


किसानों ने बताया कि हमने प्याज की फसल पर पूरी मेहनत और पूंजी लगाई थी। एक एकड़ में करीब एक लाख रुपये खर्च हो जाते हैं, लेकिन इस बार प्याज के भाव इतने गिर गए हैं कि लागत भी नहीं निकल पा रही है। मजबूर होकर कई किसान फसल पर ट्रैक्टर चला रहे हैं। वहीं, सारोला के किसान उमेश का कहना नहीं कि पिछले साल जब प्याज के दाम 30 रुपये किलो थे, तब घरों में खुशहाली आई थी। इस बार एक रुपये किलो के भाव से सिर्फ नुकसान ही हो रहा है। हमने प्याज की अच्छी फसल होने पर कई सपने देखे थे, लेकिन सब अधूरे रह गए।


सस्ते दाम में बिक रही फसल

किसानों की मानें तो बरसाती मौसम की यह प्याज गुणवत्ता में बेहतरीन मानी जाती है और मंडियों में भी इसकी अच्छी मांग रहती है। मगर इस बार कीमतों में गिरावट ने किसानों को गहरा झटका दिया है। एक ओर किसान नुकसान से जूझ रहे हैं। वहीं, आम उपभोक्ताओं के लिए यह राहत भरा समय है। इस बार सब्जी मंडियों में अच्छी क्वालिटी की प्याज खेरची में महज पांच रुपये किलो में मिल रही है। आम आदमी की रसोई में प्याज सस्ती हो गई है, लेकिन किसान के आंसूओं की कीमत अब तक किसी ने नहीं पूछी। कुल मिलाकर रसोई की शान प्याज अब किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है। किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार जल्द उनकी समस्या पर ध्यान देगी। वरना आने वाले सीजन में खेतों में प्याज की जगह निराशा की फसल उग सकती है।