हरियाणा का यह रोड अगले 15 दिनों तक रहेगा बंद, लोगों के आने-जाने में परेशानी, जाने कारण
एलिवेटेड बनाने के कार्य के चलते मोहना रोड कल्पना चावला सिटी पार्क से लेकर आकाश सिनेमा तक पूरी तरह से रहेगा बंद। इस काम के चलते जगदीश कॉलोनी और मुकेश कॉलोनी में रहने वाले लोगों के आगमन में होगी समस्या।
एलिवेटेड मार्ग मोहना का निर्माण कार्य पिछले साल जुलाई महीने से शुरू किया गया था । यह 225 करोड रुपए से भी अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। एलिवेटेड मार्ग दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। इसलिए काम के चलते 90 पिलर बनाए जा रहे हैं, गुप्ता होटल चौक से लेकर कल्पना चावला सिटी पार्क तक पिलर बनाने हैं।
मुकेश कॉलोनी के मार्ग को आकाश सिनेमा के पास बंद किया गया है ।और कल्पना चावला सिटी पार्क के कॉर्नर पर भारी पत्थर डालकर बंद किया है अब मोहना मार्ग को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया ताकि पिलर डालने और सिवर लाइन को बदलने का काम जल्दी से हो सके, मोहना मार्ग के बंद होने से जगदीश कॉलोनी के लोग अपनी कार व अन्य वाहनों को बाहर नहीं निकाल सकेंगे।
मुकेश कॉलोनी के लोगों को भी मंडी में घूम कर आना-जाना होगा वैसे भी सितंबर के आखिरी में मंडी में धान और बाजरे, कपास, मुंग की फसल आनी शुरू हो जाएगी।
मंडी में किसान अनाज लेकर आएंगे तो मुकेश कॉलोनी के रास्ते को खोलना पड़ेगा इसलिए अब पीलर के काम को जल्दी से पूरा करने के लिए मोहना मार्ग को ही बंद कर दिया गया है।