Movie prime

अस्पताल में operation Theatre इस वजह से नहीं लगाई जाती टाइल्स, जानें इसके पीछे की वजह 

 

operation Theatre : देश में अधिकतर लोग अपने घर और ऑफिस को सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग महंगी टाइल्स लगवाते है. जिससे उनका घर और ऑफिस आर्कषक बन सके.

आप लोगों ने अस्पताल में देखा होगा की अस्पताल में हर जगह पर टाइल्स लगी होती है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर, लैब्स या आईसीयू में टाइल्स लगाने की सख्त मनाही होती है. अगर आप गलती से टाइल्स लगा देते है तो उसे उखाड़ना पड़ता है.

इसके पीछे वजह ये है कि जब टाइल्स को दीवारों पर लगाते है तो उसके बीच में एक ज्वाइंट जैसा बन जाता है. इस ज्वाइंट में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस जमा हो जाते हैं. इनका साइज इतना छोटा होता है कि एक सरसों के दाने के अंदर एक हजार समा सकते हैं.

ऑपरेशन थिएटर, लैब्स या आईसीयू में किसी भी तरह का ज्वाइंट नहीं होना चाहिए. ज्वाइंट को साफ करना भी बेहद मुश्किल होता है. आप लोगों ने देखा होगा कि ऑपरेशन थिएटर में हमेशा ओटी मैट लगाया जाता है.

इस मैट को खास ऑपरेशन थिएटर साहित ऐसी जगहों पर लगाया जाता है. ये मैट बिल्कुल मार्बल जैसा ही लगता है.  ओटी मैट्स एक खास तरह का फ़्लोरिंग मटेरियल होता है.

इस मैट को अस्पतालों के ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और लैब्स में लगाया जाता है. ऑपरेशन थिएटर को संक्रमण-मुक्त, सुरक्षित और हाईजेनिक बनाए रखने के लिए इन मैट्स का प्रयोग किया जाता है.

ये मैट एंटी-स्टैटिक होता है, यानी बिजली का झटका रोकता है. ऑपरेशन थिएटर में कई तरह की इलेक्ट्रॉनिक मशीनें का इस्तेमाल किया जाता है.