Bhopal News: भोपाल में कल 70 से अधिक इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, देखिए आपके गांव शहर में कितनी है बिजली की कटौती
Movie prime

Bhopal News: भोपाल में कल 70 से अधिक इलाकों में नहीं रहेगी बिजली, देखिए आपके गांव शहर में कितनी है बिजली की कटौती

 

Bhopal News:लगभग 70 से अधिक गांव शहर तहसील में भोपाल के अंदर बिजली नहीं रहने वाली है कल, जिन इलाकों का नीचे  नाम दिया गया है वहां पर कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी।

जहां-जहां पर बिजली नहीं रहने वाली है उनमें से रोहित नगर, वंदना नगर, गेहूं खेड़ा, रायसेन रोड, दानिश नगर, सेमरी, अयोध्या नगर ,अमरावत, गोविंदपुरा, पटेल नगर , समरधा जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल है ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आप अपने काम समय रहते हुए निपट ले।

आईए देखते हैं कहां-कहां पर पड़ेगा असर

सुबह-सुबह 6:00 बजे से 9:00 तक रूपनगर, इंडस्ट्रियल एरिया एवं उसके आस पास के एरिया में लाइट नहीं रहेगी।

सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक सांइ रेजिडेंसी, मधुबन हाइट्स ,सेंट जोसफ स्कूल, वंदना नगर, तहसील कार्यालय, गेहूं खेड़ा ,फाइन एवेन्यू ,जानकी अपार्टमेंट, असल ग्रीन और उनके आसपास के एरिया में लाइट नहीं रहेगी।


सुबह-सुबह 10बजे से दोपहर 3.30 बजे तक हरिगंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस 1, 2, 3, 4 और 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय परिसर, सिवाय 7, अनुजा विलेज, ओप्टेल कुंज, सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, समरधा टोला रिदम पार्क, दीपड़ी, सिग्नेचर S-9 कॉलोनी, लिबर्टी कॉलोनी, समरधा, पृथ्वी कोर्ट यार्ड, चिनार कॉलोनी एवं आसपास के एरिया में लाइट नहीं रहेगी।सुबह 9.30 से 10 बजे तक एवं दोपहर 1 से 1.30 बजे तक आईएसबीटी एवं आसपास।

सुबह-सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बांसखेड़ी एवं आसपास के इलाके।

सुबह-सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक दानिश नगर, निखिल होम्स, सागर रॉयल, रोहित नगर, सागर इडन, ज्योति नगर एवं आसपास के एरिया में लाइट नहीं रहेगी।


सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पटेल नगर डी सेक्टर, रायसेन रोड, आईबीडी कैम्पस, वर्धमान, नागपुर हॉस्पिटल, लक्ष्मी हॉस्पिटल, मारुति हॉस्पिटल, अथर्व हॉस्पिटल, इस्कॉन मंदिर एवं आसपास के इलाके।


सुबह-सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, , बंजारा बस्ती, न्यू जेल, ऋषि विला, राम नगर, रॉयल विला, चिनार कॉलोनी, सूर्या नगर,अयोध्या नगर सी, डी, ई-एफ सेक्टर, हाउसिंग बोर्ड फेस-5, गीत कॉलोनी, यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकला, सुरैया नगर, अमरावत, सागर बंगलो, बीडीए, गोविंदपुरा,  शोभापुर एवं आसपास के इलाके।