summer holidays:इस राज्य के स्कूलों में 50 दिन की होंगी छुट्टियां
summer holidays: प्रतिदिन बढ़ती जा रही गर्मी के लिए अब दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने गर्मी की छुट्टियों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में स्कूलों की छुट्टियां 50 दिन के लिए होंगी। यह छुट्टियां 11 मई से शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय ने नया स्कूल कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है। इसमें सभी प्रकार की छुट्टियों और शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों के तारीखों तय कर दी हैं।
दिल्ली में शिक्षा विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए छुट्टियां 11 मई 2025 से शुरू करने की घोषणा की है। यह छुट्टियां 30 जून 2025 तक रहेंगी। इस दौरान विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे, उनको एक जुलाई को स्कूल पहुंचना होगा। वहीं अगर अध्यापकों की बात करें तो अध्यापकों को 28 जून को स्कूल में पहुंचना होगा। दो दिन तक अध्यापक एक जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र की तैयारियां शुरू करेंगे ताकि बच्चे जब एक जुलाई को स्कूल पहुंचे तो उनकी पढ़ाई तुरंत शुरू हो सके।
अन्य शैक्षणिक गतिविधियां
शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शरद ऋतु में 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। इसी प्रकार सर्दी की छुट्टियां एक जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक रहेंगी। यह छुट्टियां सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में होंगी।
30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से कहा गया है कि कक्षा 6 से 9 तक के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है। यह प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी। इसके अलावा गैर नियोजित प्रवेश पूरे साल चलते रहेंगे। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6वीं से 8वीं कक्षा तक के प्रवेश भी चलते रहेंगे।