Movie prime

Delhi -Sirsa National Highway toll : सिरसा से दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक महीने तक रहेगा टोल फ्री, जाने क्या है पूरा मामला

Delhi -Sirsa National Highway toll free
 

दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे में हिसार के पास लाडली टोल प्लाजा जलकर पूरी तरह राख बन गया। इसलिए टोल एक महीने तक फ्री किया गया है। वाहनों को बिना किसी शुल्क के आगे निकल जा रहा है।

हरियाणा हिसार लांधडी टोल प्लाजा के सभी कर्मचारी टोल से जले हुए उपकरण हटाने का काम कर रहे हैं। टोल पर आग लगने के बाद चारों ओर राख ही राख दिखाई दे रही है।

आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास वाले बुथ सहित रोड भी आग की चपेट से खराब हो चुका है। टोल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी आग से जल चुके हैं।

टोल मैनेजर का बताना है कि टोल को ठीक होने में काफी समय लगेगा और जब तक नए उपकरण नहीं लगाए जाते हैं तब तक टोल से बिना शुल्क के ही वाहनों को निकाला जाएगा। बताया गया की टोल कर्मियों ने टोल बूथ से भाग कर जान बचाई । ट्रक चालक नशे में टली था पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।