Movie prime

Punjab : पंजाब सरकार का फैसला, गांव में खुलेंगे सरकारी कार्यालय, बनेंगे 500 आधुनिक आम सेवा केंद्र 

सीएम भगवंत मान ने पंचायत घर और कॉमन सर्विस सेंटर बनाने की परियोजना की शुरुआत फतेहगढ़ साहिब से की थी
 
 

पंजाब में ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा 500 आधुनिक पंचायत घर व आम सेवा केंद्र खोले जाएंगे। इसमें गांव के अंदर ही सरकारी कार्यालय खोल जाएंगे।  इसके लिए सरकार की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य में पहले चरण में 500 आधुनिक पंचायत घर और सेवा केंद्र बनेंगे, जिन पर 125 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

कुछ दिन पहले सीएम भगवंत मान ने पंचायत घर और कॉमन सर्विस सेंटर बनाने की परियोजना की शुरुआत फतेहगढ़ साहिब से की है। सौंद ने कहा कि 2800 से अधिक आबादी वाले हर गांव में एक पंचायत घर और एक कॉमन सर्विस सेंटर बनेगा। एक पंचायत घर बनाने की लागत 20 लाख रुपए और एक कॉमन सर्विस सेंटर को लागत 5 लाख रुपए होगी।

परियोजना के अंतर्गत उन्हीं गांवों का चयन होगा, जहां अब तक पंचायत घर की व्यवस्था नहीं थी। भले पंचायतें लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव हैं, पर कई पंचायतों में बैठने के लिए उपयुक्त स्थान नहीं था, पर सेवा केंद्र और पंचायत घर इस कमी को दूर करेंगे। परियोजना के अंतर्गत गांववासियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पंचायत घर केवल एक दफ्तर नहीं होगा, बल्कि गांवों के विकास के लिए विचार और निर्णय लेने का केंद्र होगा। मंत्री ने कहा, सरकारी योजनाओं के लिए नाम दर्ज कराना, शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश लेना, आधार कार्ड या पासपोर्ट बनवाना आदि सेवाएं ऑनलाइन मिलेंगी।