Movie prime

New Greenfield Expressway: नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सात जिलों की बदल देगा किस्मत,  प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान 

 

New Expressway Update: देश में आने वाले समय में नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे एक साथ सात जिलों की किस्मत बदलेगा। नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए इन दिनों कई राज्यों में धरातल पर तेजी से काम चल रहा है। नेशनल हाईवे अर्थोरिटी ने अब बिहार राज्य में नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की मंजूरी दे दी है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु सर्वे शुरू हो गया है। यह एक्सप्रेस वे बिहार की राजधानी पटना से शुरू होगा और पूर्णिया के तक जाएगा। यह एक्सप्रेसवे बिहार राज्य के सात जिलों के हजारों गांवों की किस्मत बदलेगा।  इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से एक तरफ जहां प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूने लगेंगे वहीं दूसरी तरफ वाहन चालकों के समय की भी बचत होगी। 

हजारों गांवों को मिलेगा लाभ 

बिहार राज्य में बनने जा रहे 282 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने से हजारों गांव को लाभ मिलेगा। इन गांवों के किसानों को सर्वे पूरा होते ही जमीन का मुआवजा आबंटित किया जाएगा। इसमें हजारों किसानों की जमीन आने वाली है और इन किसानों पर जमीन के मुआवजे के तौर पर रुपये की वर्षा होने वाली है। एनएएचआई द्वारा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे कर दिया है। जहां पर सौरबाजार अंचल में पड़ने वाले राजस्व गांव के जमीन का सीमांकन कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है।


जानकारी के अनुसार सौरबाजार अंचल के चार पंचायत रामपुर, रौता खेम, सुहथ, कढ़ैया पंचायत के विभिन्न गांवों होकर यह सड़क गुजरेगी।  इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से  रौता खेम, रौता बंशी, सुहथ, रहुआ, कबैला, कबैला चक, भादा, फौरसाहा गांवों की किस्मत बदल जाएगी।  इस एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु जमीन का अधिग्रहण की चौड़ाई 292 फीट रखी गई है। 282 किलोमीटर लंबे पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को छह लेन का बनया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे बिहार राज्य के  दरभंगा, सहरसा, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, और पूर्णिया जिले की किस्मत बदल देगा। इस हाइवे के निर्माण से इन जिलों में विकास कार्य तेज गति से तो होंगे ही साथ ही साथ प्रॉपर्टी के दाम भी आसमान छूने लगेंगे।