Movie prime

Haryana News: नायब सरकार ने दुर्घटना में जान गवाने वालों के परिजनों के जख्मों पर लगाया मरहम, करोड़ों रुपए की राशि की खातों में ट्रांसफर

 

Dayalu Yojana : हरियाणा में सेनी सरकार  कि और से गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई ‘दयालु’ योजना के तहत आज हरियाणा के 2 हजार 286 लाभार्थियों को 86 करोड़ 93 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। सीएम  सैनी ने ऑनलाइन माध्यम से यह पैसा सभी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डाल दिया है।

हरियाणा में गरीब परिवारों में परिवार के कमाने वाले मुखिया की किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मौत होने पर परिवार की आर्थिक सहायता के लिए पहले की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने  1 अप्रैल, 2023 से दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना  योजना को शुरू किया था। इस योजना के माध्यम से अब  तक 28 हजार 644 लाभार्थियों को 1077 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक मदद की गई है।

इस  दयालु योजना में 6 साल से लेकर 60 साल आयु वर्ग तक के नागरिकों को शामिल किया गया है। 6 से 12 वर्ष तक  के बच्चे की मृत्यु हो जाने पर परिवार को 1 लाख, 12साल से 18 साल की उम्र तक के किशोर की मौत हो जाने पर 2 लाख, 18 साल से 25 साल आयु तक के युवक की मौत होने पर 3 लाख रुपए व 25 से 50 साल आयु तक के व्यक्ति की मौत होने पर 5 लाख रुपये की साहयता राशि परिवार को मिलती है।


इसी तरह 45 साल से 60 साल की आयु तक के व्यक्ति की किसी  कारण मृत्यु होने पर परिवार को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता रखी जाती है। इन मामले में जहां लाभार्थी की आयु 25 साल से अधिक तथा 45 साल तक है तथा परिवार में कोई नाबालिग लड़की होती है तो 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि में से 2.5 लाख रुपये नाबालिग लड़की के बैंक अकाउंट में दिए जाते हैं