देश का पहला डिज़नीलैंड अब हरियाणा में, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
DisneyLand Park: हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। केंद्र सरकार ने हरियाणा में देश का पहला डिज्नीलैंड थीम पार्क बनाने की मंजूरी दे दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और उनका आभार जताया।
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि यह पार्क गुरुग्राम के पास मानेसर क्षेत्र में बनेगा। इसके लिए पांच गांव चौक के पास ज़मीन चिन्हित की गई है, जो कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के करीब स्थित है। यह क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देता है और यहां कई मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय हैं।
डिलैंड जैसे मेगा प्रोजेक्ट से राज्य में पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा, साथ ही आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी। इससे न केवल हरियाणा, बल्कि आसपास के राज्यों को भी लाभ होगा।गौरतलब है कि पूरी दुनिया में अभी केवल छह डिज्नी पार्क हैं। भारत में अभी तक कोई आधिकारिक डिज्नीलैंड नहीं है। मुंबई में भी एक बड़े थीम पार्क की योजना है, लेकिन हरियाणा ने अब इस दिशा में सबसे आगे बढ़कर पहल की है।