Movie prime

कालीमिर्च की आवक नगण्य, भाव में आएगा उछाल

 

कोच्चि के टर्मिनल मार्केट में कालीमिर्च की नगण्य आवक हो रही है जिससे वहां महज सांकेतिक भाव चल रहे हैं। उत्पादकों एवं दिसावरी खरीदारों के बीच सीधा संपर्क होने से उत्पादक मंडियों में कालीमिर्च की ज्यादा आपूर्ति नहीं हो रही है कोच्चि में कालीमिर्च का भाव 670-685 रुपए प्रति किलो बताया जा रहा है।

 आगे इसमें ज्यादा तेजी-मंदी आना मुश्किल लगता है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कालीमिर्च के निर्यात में अच्छी बढ़ोत्तरी हुई थी और चालू वर्ष का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहने की उम्मीद है। कर्नाटक तथा केरल के साथ-साथ तमिलनाडु में भी इस बार मानसून- पूर्व की अच्छी वर्षा हुई और दक्षिण- पश्चिम मानसून की आरंभिक वर्षा से कालीमिर्च की फसल होने की उम्मीद है। 

उधर श्रीलंका में नई फसल की छिटपुट तुड़ाई-तैयारी आरंभ हो गई है जिससे आगामी महीनों के दौरान भारत में इसके आयात का प्रवाह बढ़ने की आशंका है।

शकर 4100 से 4130, गुड़ भेली 3400 से 3500, कटोरा 3650 से 3700, लड्डू 4000 से 4500, बर्फी 3900 से 5000, ग्लास 4500 से 4800, ऑर्गेनिक 6900, सिंघाड़ा पुराना 150 से 155, नया 165 से 170, रायलरतन साबूदाना लूज में 4600, 

1 किलो पैकिग में 5100, सच्चामोती लूज में 4500, 1 किलो पैंकिंग में 4950, आधा किलो पैंकिंग में 5050, साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 5350, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 5500, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5420, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) मेें 4790 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 250 व बाक्स में 260 से 285, खोपरा बूरा 4100 से 6100 रुपए।

सूखे मेवों के थोक भाव
काजू डब्ल्यू 240 नंबर 880, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 800 से 820, काजू एस डब्ल्यू 300- 800 से 815, काजू जेएच 840 से 850, टुकड़ी 780 से 830, बादाम इंडिपेंडेट 735 से 765, कैलिफोर्निया 780 से 800,

 मोटा दाना 885 से 910, टांच 750 से 770, खारक 85 से 95, मीडियम 115 से 165, बेस्ट 185 से 275, किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 450 से 550, इंडियन 240 से 250, चारोली 1850 से 1950, बेस्ट 1950 से 2000, मुनक्का 350 से 550, बेस्ट 850 से 925, अंजीर बेस्ट 1275 से 1575 रुपए।

 मसालों के भाव

कालीमिच 700 से 710, मिनिमटर 765 से 770, मटरदाना 830, हल्दी निजामाबाद 180 से 220, हल्दी सांगली 250 से 270, जीरा 250 से 260, मीडियम 275, बेस्ट 285 से 315, सौंफ मोटी 130 से 145, बेस्ट 185 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 340 से 450, बारीक 280 से 350, 

लौंग चालू 780 से 800, बेस्ट 825 से 840, दालचीनी 255, बेस्ट 265, जायफल 700 से 725, बेस्ट 775, जावत्री 2000, बेस्ट 2050, बड़ी इलायची 1480 से 1650, बेस्ट 1950 से 2050, पत्थरफूल 240 से 340, बेस्ट 400 से 425, बाद्यान फूल बेस्ट 600 से 625 रुपए।