Movie prime

Teeth Cavity Remedies: इन घरेलू नुस्खों से दांतों में तेज दर्द से मिलेगी राहत, बस करना होगा ये काम 

 

Teeth Cavity Remedies :  दांत हमारे शरीर का बहुत ही अहम हिस्सा है. इसकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है. दांतों की देखभाल न करने से इसमें कीड़ा लग जाता है. जिससे दांतों में तेज दर्द होता है. दर्द के कारण कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता है.

दांतों में कीड़ा ज्यादा मीठा खाने से या फिर दांतों की अच्छे से सफाई न करने से होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आपको दांतों के दर्द से राहत मिलेगी. 

लहसुन 

लहसुन का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. लहसुन हर खाने के स्वाद को बढ़ा देता है. लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल  जैसे गुण पाये जाते है. कहा जाता है कि लहसुन एक प्राकृतिक पेनकिलर है.

लहसुन से दांतों के दर्द और कैविटी से जुड़ी परेशानियां दूर होती है. अगर आप लहसुन को कच्चा चबाकर या उसके तेल को रूई से दर्द वाली जगह पर लगाते है तो आपको दर्द से राहत मिलेगी. 

हींग 

हींग का इस्तेमाल खाने के स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. हींग में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफ्लैटुलेंट गुण पाए जाते है. हींग पेट के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है.

अगर आपके दांतो में दर्द और कीड़ा लगा हुआ है तो आप  एक गिलास पानी में आधा चम्मच हींग पाउडर डालकर 4-5 मिनट तक उबाल लें. जब पानी ठंडा हो जाए, तो उससे कुल्ला करें. इससे दांतों का दर्द कम हो जाएगा.  

लौंग

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल जैसे गुण पाए जाते है. लौंग हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.  अगर आपके दांतों में दर्द है तो लौंग को धीरे-धीरे चूस सकते हैं या फिर इसके तेल को रुई की मदद से दर्द या कीड़े वाली जगह पर लगा सकते है.