Teej Mehndi Designs: तीज पर महिलाएं इस तरीके की डिजाइन की लगाएं मेहंदी, सभी को आएंगी खूब पंसद
Teej Mehndi Designs : हर त्यौहार पर महिलाएं कई अलग-अलग तरह की डिजाइन की मेहंदी लगाती है. हरतालिका तीज का त्यौहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है.इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती है. 16 श्रृंगार मेहंदी भी होती है.
इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. कहा जाता है कि तीज की मेहंदी जितनी गहरी रचती है उतना ही गहरा पति-पत्नी का रिश्ता होता है. महिलाएं ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन तरीके के डिजाइन की मेहंदी लगाती है.
आज हम आपको ऐसे कुछ डिजाइनों के बारे में बता रहे है, जिसे अपने हाथों में लगाने से आपके हाथ बहुत लगने लगेंगे. ज्यादातर महिलाओं को राजस्थानी मेहंदी डिजाइन पंसद होते है. राजस्थानी मेहंदी डिजाइन में दूल्हा-दुल्हन, हाथी-घोड़े और संगीत से जुड़े पैटर्न बनाए जाते हैं.
ये सब चीजें हाथ और बाजू को पूरी तरह से भर देते है जो बहुत ही सुंदर लगती है. कुछ महिलाएं सिंपल और स्टाइलिश मेहंदी लगाना पंसद करती है. इसके लिए आप अरेबिक डिजाइन की मेहंदी लगवा सकते है.
अरेबिक डिजाइन में हाथों में फूलों, पत्तियों और बेल जैसी आकृतियां बनाई जाती है, जो हाथों और पैरों दोनों पर खूब जचती हैं. इस डिजाइन को बनाने में बहुत कम समय लगता है. महिलाएं भारतीय और अरेबिक दोनों तरह के पैटर्न एक साथ बनवा सकती है.
इसमें बड़े-बड़े फूलों और टिपिकल आकृतियों के साथ-साथ इसमें खाली जगह (स्पेस) का भी खास ध्यान रखा जाता है, जिससे डिजाइन और भी आकर्षक दिखती है. आजकल मोरपंख का डिजाइन बहुत ही चर्चित है.
इसमें मोर की आकृति और उसके पंखों को हाथों में लगाया जाता है. कुछ महिलाओं को फ्यूजन डिजाइन बहुत पंसद होता है. इसमें कलाई पर ब्रेसलेट जैसा पैटर्न या उंगलियों पर रिंग जैसी आकृतियां बनाई जाती है.