Movie prime

Tanya Mittal: बिग बॉस-19 में कंटेस्टेंट  के रूप में नजर आ रही Miss Asia Tourism, सोशल मीडिया पर है खूब एक्टिव 

 

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Education Qualification: आप सभी को पता है कि बिग बॉस-19 शुरूआत हो चुकी है. इस बार काफी चर्चित लोग शामिल हुए है. उनमें से एक है इंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल.

तान्या मित्तल के वैसे तो बहुत से फैंन है लेकिन बिगबॉस में आने के बाद उन्हें सोशल मडिया पर ज्यादा सर्च किया जा रहा है. तान्या मित्तल एक इंफ्लुएंसर बिजनेसवुमन, पॉडकास्टर और मॉडल की तरह काम करती है.

तान्या का खुद का एक ब्रांड है जिसमें वे  हैंडबैग्स, हैंडकफ्स और साड़ियां बेचटी है. तान्या सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा तान्या यूपी और एमपी के टूरिज्म का प्रचार करती है.

सोशल मीडिया पर तान्या के इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में दोनों राज्यों के पर्यटन विभागों ने कहा कि उनका तान्या के साथ कोई संबंध नहीं है. तान्या मित्तल मिस एशिया टूरिज्म 2018 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.

तान्या मित्तल का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. तान्या ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर से की. उसके बाद 12वीं की पढ़ाई डीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की.

उसके बाद तान्या ने अपने करियर में बिजनेसवुमन और इंफ्लुएंसर के साथ पॉडकास्ट भी शुरू किया है.