SuperHit Song : 65 साल पुराना ये गाना आज भी है लोगों की जुबां पर, इस गाने को गाया था बाथरूम में
Mughal-E-Azam Song : आज भी हमारे देश में पुरानी हिंदी फिल्मों को खूब पंसद किया जाता है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है जो आज भी लोगों खूब पंसद है. हम बात कर रहे है साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगल-ए-आजम की.
ये फिल्म बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज है. इस फिल्म के डायलॉग, गानें और फिल्म सेट आज भी इसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता. इस फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला लीड रोल में नजर आए थे.
शहजादे सलीम की बगावत और अनारकली की नजाकत ने फिल्म को बेहद खास बना दिया था और वहीं जिल्लेइलाही बने पृथ्वीराज कपूर की सख्ती भी सबको हैरान करने वाली थी. इस फिल्म का एक गाना आज भी बहुत फेमस है.
जिसके बोल है 'जब प्यार किया तो डरना क्या'. बताया जाता है कि इस गाने के पीछे बहुत सी कहानियां है. मुगल-ए-आजम के इस गाने को बनाने के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर ने इस गाने लिरिसिस्ट शकील बदायूंनी को 105 बार लिखवाया था. इस गाने का म्यूजिक नौशाद ने फाइनल किया था. उसके बाद इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी थी.
म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद इस गाने में इको इफेक्ट चाहते थे. 1960 के दौर में साउंड इफेक्ट नहीं होते थे. म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद ने इस गाने में इको इफेक्ट लाने के लिए अपना क्रिएटिव माइंड चलाया.
उसके बाद नौशाद ने ये गाना लता मंगेशकर से स्टूडियो के बाथरूम में गाना गवाया. इस गाने की वीडियो तो आफ लोगों ने तो जरूर देखी होगी. इस गाने का सेट पूरी कांच से बनाया गया था.
इस गाने के लिए असल कॉस्ट बुलाया गया था. इस गाने में सेट को एक शीश महल का रूप दिया गया था. कांच को ऐसे लगाया गया था कि अनारकली का अक्स हर शीशे में नजर आए.