Movie prime

Super Alcohol: अंतरिक्ष में मिलती है ये अनोखी शराब, वैज्ञानिकों ने लैब में बनाई 'सुपर अल्कोहल' 

 

Super Alcohol : देश में ज्यादातर लोग शराब पीना पंसद करते है. देश में कई तरह की शराब मिलती है. कुछ लोग सस्ती औक कुछ लोग सबसे मंहगी शराब पीते है. आज हम आपको एक ऐसी शराब के बारे में बता रहे है जो धरती पर नहीं मिलती और न ही किसी ने चखी होगी.

हम बात कर रहे है 'सुपर अल्कोहल(Super Alcohol)' की. इस शराब को पहली बार वैज्ञानिकों ने लैब में तैयार किया है. इस शराब का नाम मेथेनेटेट्रोल (C(OH)₄) – एक ‘सुपर अल्कोहल’, जो चार हाइड्रॉक्सिल ग्रुप (OH) से बनी होती है, और एक ही कार्बन से जुड़ी होती है.

ये अनोखी खोज इंटरस्टेलर क्लाउड्स की अनोखी केमिस्ट्री को समझने में मदद करेगी.इस शराब का यूज कॉकटेल में नहीं कर सकते, क्योंकि ये बेहद अस्थिर (highly unstable) अणु है. इस शराब को अंतरिक्ष की तरह की परिस्थितियां को देखते हुए लैब में तैयार किया है.

कार्बन डाइऑक्साइड और पानी को बेहद कम तापमान पर जमा दिया और फिर उस पर हाई-एनर्जी रेडिएशन (radiation) छोड़ी, जैसे गैलेक्सी में सुपरनोवा और तारों से निकलती किरणें होती हैं. ये खोज एक अणु है.

बताया जा रहा है कि ब्रह्मांड में ऐसे और भी ‘असंभव’ मॉलिक्यूल्स हो सकते हैं. इस खोज से ये पता चलेगा कि दूसरे ग्रहों पर जीवन कैसे शुरू होगा.  मेथेनेटेट्रोल को धरती पर देखना मुश्किल है क्योंकि ये रोशनी पड़ते ही टूट जाता है.

इसे अंतरिक्ष में पहचानना बेहद मुश्किल होगा. यह अणु बेहद तेजी से टूटता है, एक प्रक्रिया जिसे dissociative photoionization कहा जाता है. वैज्ञानिकों ने methanetriol नामक एक और ‘असंभव’ मॉलिक्यूल खोजा था.