students dance: IIT दिल्ली के छात्रों ने कॉलेज में किया धमाकेदार डांस, देखने वालों के मुंह रहे गए खुले
IIT Delhi students dance on Afghan Jalebi : देश में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. आजकल कॉलेज स्टूडेंट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है. आए दिन कॉलेज की कोई न कोई नई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है.
हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के छात्रों के एक समूह का एक डांस वीडियो इंटरनेट खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़के बॉलीवुड के हिट गाने अफ़ग़ान जलेबी पर जोशीला डांस कर रहे है.
इस वीडियो में @rajatmahaur द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि 5-6 लड़के एंट्री करने के बाद अफ़ग़ान जलेबी गाने पर डांस शुरू किया.
इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "इस शोकेस से आपकी डांस ट्रॉफी - लंबी दौड़." एक यूज़र ने लिखा, "ये तो बहुत क्यूट होगा + हुनर," एक ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "नोरा फ़तेही कौन है?????"