Movie prime

Strange Tribes in the World: इस देश में लड़कियों के दांत तोड़ने के साथ होठों पर लटकाते हैं डिस्क, बड़े अजीब रिवाज है इस जनजाति के

 

Strange Tribes in the World : दुनिया में कई तरह की जनजातियां पाई जाती है. इन सभी जमजातियों के रीति-रिवाज बिल्कुल अलग और अजीबोगरीब होते है.

आज हम आपको एक ऐसे देश की जनजाती के बारे में बताने जा रहे है, जिनके रिवाजों के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हम बात कर रहे है  अफ्रीका के इथियोपिया के दक्षिण-पश्चिमी भाग के सुरी जनजाति के बारे में.

यहां पर कुछ ऐसे रिवाज है जिससे हम लोग बिल्कुल अनजान है. दुनिया में हर लड़की को सजना संवरना बहुत पंसद होता है. सुरी जनजाति को लोग सूरमा के नाम से भी जानते है.

ओमो घाटी और ग्रेट रिफ्ट वैली के किबिश इलाके की जनजाति अपनी अनूठी परंपराओं, रीति-रिवाजों, और शारीरिक सजाव के लिए विश्वभर में मशहूर है. इस जनजाति की जनसंख्या लगभग 20,000 है और वे मुख्य रूप से पशुपालन, खासकर गायों को चराने, पर निर्भर हैं.

इस जनजाति की भाषा नीलो-सहारन समूह से जुड़ी हुई है. यहां पर जब लड़की जवान 15–18 वर्ष की होती हैं तो उनके दो निचले दांत निकाले जाते हैं और बीच में एक छेद करके उस पर मिट्टी की डिस्क चढ़ाई जाती है.

बता दें कि हर 6 महीने बाद इस डिस्क का आकार बढ़ा दिया जाता है. माना जाता है कि जितनी बड़ी लिप प्लेट होगी. उतना ही अच्छा कन्याधन और सामाजिक दर्जा मिलता है. इस परंपरा को गुलाम-व्यापार से बचाव के लिए  शुरू किया गया था, ताकि कोई भी लड़की सुंदर न लगें.

लड़कियां इस डिस्क को खास अवसर पर आभूषण की तरह पहनती है. ये जनजाति गायों, बकरियों, और भेड़ों को पालने के लिए जानी जाती है.