State Electricity News : राजस्थान के इस जिले में बनेंगे नए 4 सब-स्टेशन, बारिश में अब नहीं कटेगी बिजली
State Electricity News : बारिश और आंधी के कारण राजस्थान कई जिलों में लाइट कट जाती है. जिससे आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में राज्य विद्युत प्रसारण निगम राजस्थान के सीकर जिले के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है.
सीकर में 330 करोड़ की लागत से चार नए सब स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. सीकर के बेरी भजनगढ़, कटराणाक विपुरा गांव के स्वीकृत कटराथल, कावंट व सीकर शहर में नए सब स्टेशन लगाए जाएंगे.
सब स्टेशन बनने से अब बारिश होने पर भी बिजली नहीं कटेगी. राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अनुसार बेरी भजनगढ़ में 155 करोड़ रुपए से 220 केवी, कटराथल में 20 करोड़ रुपए से 132 केवी व कांवट में 122 करोड़ रुपए से 220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
साथ ही बताया जा रहा है कि चंदपुरा में 33 करोड़ की लागत से 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण नवंबर तक शुरू हो जाएगा. निगम के अनुसार बाकी सभी स्टेशनों पर अगले साल दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा.
सीकर सब स्टेशन से उदयपुरवाटी, नवलगढ़, सीकर सिटी, कूदन, कटराथल व पिपराली में बिजली सप्लाई है. इसके अलावा कटराथल सब स्टेशन को सीकर सिटी, बेरी व उदयपुरवाटी सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा.
इसी के साथ कटराथल से सिंहासन, कटराथल ग्रामीण, कुड़ली, सीकर सिटी एरिया में बिजली सप्लाई की जाएगी.
वहीं, कांवट सब स्टेशन को 400 केवी के बबाई सब स्टेशन, 220 केवी के कोटपूतली सब स्टेशन व 400 केवी के हरीपुरा (जयपुर) सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा. ज्यादा गांव व ढाणियों की बिजली सप्लाई व्यवस्था दी जाएगी.