रेलवे प्रशासन ने जयपुर-भिवानी-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार, ये ट्रेनें अक्टूबर और नवंबर में विभिन्न तिथियों पर मार्ग में कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के साथ चलेंगी।
जयपुर-मिवानी एक्स. स्पेशल
ट्रेन नंबरः 09733
रवानाः जयपुर से सुबह 7:00
पहुंचः भिवानी दोपहर 2:20 अवधिः 1 से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप)
वापसीः 09734 भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना, जयपुर रात 11:25 बजे पहुंचेगी रास्ते में ठहरावः ढेहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, अटेली, कुंड, रेवाड़ी. कोसली, झाड़ली, चरखी दादरी
रेवाड़ी-रींगस स्पेशल (सुपरफास्ट/सिटी कनेक्ट)
ट्रेन नंबरः 09637
रवानाः रेवाड़ी से सुबह 11:45
पहुंचः रींगस दोपहर 2:45 वापसीः 09638 रींगस से दोपहर 3:05 बजे रवाना, शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचती है
रास्ते में ठहरावः कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर सहित कई स्टेशनों पर।
कोचः 8 जनरल कोच
रेवाड़ी- रींगस डेमू स्पेशल, ट्रेन नंबरः 09633 रवानाः रेवाड़ी से रात 10:50, पहुंचः नींदड़ देर रात 1:35 तारीखेंः 31 अक्टूबर, 1, 4, 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28, 29 नवंबर
(11 ट्रिप), वापसीः ट्रेन नंबर 09634 रींगस से देर रात 2:20 बजे रवाना, अल सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी


