सोयाबीन के भाव स्थिर, सोयाबीन तेल के भाव में ₹40 बढ़ोतरी, देखें आज सोयाबीन, सोयाबीन खली के भाव
सोयाबीन तेल में 2 दिन में 40 रुपए का उछाल आ चुका है। सोयाबीन प्लांट ने 2 दिन में 100 रुपए भाव ऑफर बढ़ाकर नीमच लाइन 4500, इंदौर लाइन 4400 कर दिए हैं। उज्जैन मंडी में सोयाबीन के भाव की तेजी को जैसा सपोर्ट मिलना चाहिए था, वैसा नहीं मिल रहा।
3 करोड़ रुपए का सोयाबीन किसानों ने मंडी नीलामी में बेचा लेकिन भाव 4300 से 4366 रुपए प्रति क्विंटल के बोले गए। सोयाबीन में क्वालिटी फर्क के चलते रोज 2 से 3 ट्रॉलियों के डाले अर्थात ढक्कन खुलवाए जा रहे हैं। इसके बाद इसका नीलाम हो रहा। इसमें किसान को जमीन पर फैला हुआ सोयाबीन भरने का खर्चा जेब से देना पड़ रहा है।
मंडी प्रांगण में इसे समेटने की प्राथमिक व्यवस्था नहीं होने से भाव भी कम और भरवाने का खर्चा भी लग रहा है। किसान कमल पटेल ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा मंडी के बड़े अफसर को इसे देखना चाहिए, ताकि किसानों और उनकी उपज का संरक्षण हो सके। इधर, कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोया खली की बिक्री नहीं होने से ही लाभ नहीं मिल रहा।
अगर सोयाबीन की खली बिकने लगे तो सोयाबीन के भाव में 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है। इस समय सोयाबीन खली के भाव 2850 से 2900 प्रति क्विंटल होने के बाद भी बिक्री नहीं हो रही। अप्रैल में 3100 रुपए क्विंटल के भाव पर भी बिक्री नहीं हो रही थी।