सोयाबीन के भाव में सुबह-सुबह 50 रुपए की तेजी, लेकिन दोपहर आते ही 25 रुपए की कमी आई , मंडी में रहेगी 18 अगस्त से 4 दिनों की छुट्टी
आज मंडी में डेढ़ करोड़ रुपए का सोयाबीन (soybean )किसानों ने बेचा। भाव 4800 से 4877 रुपए के रहे। सुबह प्लांट के भाव 4950 रुपए खुलने से मंडी नीलाम 50 रुपए ऊंचा रहा लेकिन 2 घंटे बाद प्लांट के खरीदी ऑफर 4900 के होने से भाव 25 रुपए नीलामी में कम बोले गए। प्लांट को रोज चलाने के लिए सोयाबीन की जरूरत रहती है। ऐसे में मंडी अवकाश होने से ऊंचे भाव की खरीदी भी करना पड़ रही है।
विदेशी बाजार में भाव कमी बताई जा रही है। उज्जैन मंडी(Ujjain Mandi) में प्लांट बड़े खरीदार बनकर उभरे हैं। अगर प्लांट(soybean plant) की खरीदी बंद हो जाए तो किसानों को अन्य कृषि उपज मंडी (Ujjain agriculture Mandi)में बेचने जाना पड़े। उज्जैन मंडी प्लांट(Ujjain Mandi plant) के कारण ही किसानों को ऊंचे दाम दे रही है। मंडी के बड़े व्यापारियों ने सोयाबीन से दूरी बना ली है। अधिकतर अन्य व्यापार में जाने लगे हैं। इधर, सोयाबीन के फसल ठीक बताई जा रही है लेकिन जैसी बारिश होना चाहिए, वैसी नहीं हो रही है। किसानों को चिंता है कि कहीं सोयाबीन फसल फिर से सूखने लग गई तो नुकसान मिलेगा। इधर, मंडी कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया व्यापार अभाव के दिन चल रहे हैं। ऐसे में सोयाबीन 5000 रुपए के भाव हो जाना थे लेकिन तेल और सोयाबीन की खली का धीमा
व्यापर भाव भी नहीं बढ़ने दे रहा है