सोयाबीन में फिर 50 रुपए की तेजी आ गई। करीब 7 करोड़ रुपए से अधिक का सोयाबीन किसानों ने नीलामी में बेचा। इसके अधिकतम भाव 4450 से 5260 रुपए प्रति क्विंटल के रहे। किसान इन दिनों एकतरफा सोयाबीन बिक्री में लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही मजबूती का असर देश की सोयाबीन पर पड़ रहा है।
भावांतर योजना होने से किसान को लाभ मिल रहा है और भाव भी समर्थन मूल्य 5328 के ही मिल रहे हैं। आगामी सोयाबीन की तेजी को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है। ऐसे में स्टॉक वालों ने 25% खरीदी कर फिर रोके जाने की खबर वायरल हो रही है। सोयाबीन प्लांट के पास सोया खली के सौदे एडवांस वाले अभी भी होने से मंडी का सोयाबीन तेजी से खरीदा जा रहा है।
कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया सोयाबीन प्लांट के भाव ऑफर में 50 रुपए की वृद्धि की गई है। अब नीमच के प्लांट के भाव 4800, इंदौर तरफ के प्लांट के भाव 4725 रुपए के रहे। 15 दिसंबर तक भाव में सीमित तेजी-मंदी का रुख बना रहेगा। इसके बाद दिसंबर में छुट्टी लगना शुरू हो जाएगी।
उस दौरान भाव में उतार की स्थिति अभी से बताई जा रही है। इधर, उज्जैन मंडी में सोयाबीन बेचने आ रहे किसानों ने बताया इस समय भाव अच्छे मिल रहे हैं, लेकिन इस बार बारिश से फसल को नुकसान ज्यादा हुआ है। ऐसे में 6000 रुपए के भाव मिलना चाहिए। व्यापारिक कारोबार में प्लांट की एक तरफा खरीदी होने से मोटरबिल्टी व्यापार में लाभ नहीं मिल रहा है।
हालांकि आगामी दिनों में मोटरबिल्टी वालों का व्यापार खूब चल निकलेगा। ऐसी खबर भी है। क्योंकि सोयाबीन प्लांट के पास सोयाबीन का स्टॉक अधिक हो चुका है। ऐसे में खरीदी कमजोर भी हो सकती है और इस दौरान मोटरबिल्टी व्यापारी और स्टॉक वालों को लाभ का अवसर मिलेंगे।

