Movie prime

मंडी में सोयाबीन के भाव में 100 रुपए की गिरावट

 

मंडी में सोयाबीन के भाव में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसे भाव का करेक्शन माना जा रहा है। पिछले पांच दिनों में सोयाबीन के भाव में 600 रुपए की वृद्धि हुई थी। विदेशी सोयाबीन की आवक में देरी के कारण स्थानीय प्लांट अधिक स्टॉक कर रहे हैं। शनिवार को सोयाबीन की खरीदी 5100 से 5125 रुपए प्रति क्विंटल पर हुई।

इस वर्ष प्लांट वालों ने बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदी है, जबकि आम व्यापारी और मोटर बिल्टी का व्यापार करने वाले सीजनभर व्यापार नहीं कर पाए। उज्जैन मंडी में 90% सोयाबीन की खरीदी प्लांट वालों द्वारा की जा रही है, जिससे अन्य व्यापारियों को व्यापार नहीं मिल रहा। कारोबारी आशीष मेठी के अनुसार सोयाबीन के भाव में गिरावट का कोई ठोस कारण नहीं है। मंडी में 5000 बोरी की आवक हो रही है, जिससे रोजाना 4 रुपए करोड़ का व्यापार हो रहा है।