Movie prime
सोयाबीन की आवक 11000 बोरी, 4890 के भाव तक बिका सोयाबीन
 

सोयाबीन के बीज वाले भाव समर्थन दाम के आसपास होने लगे हैं। उज्जैन मंडी में मंगलवार को किसान 4 करोड़ रुपए से अधिक का सोयाबीन बेचने के लिए लाए। बीज का आइटम 4890 रुपए बिक गया। भीकनगांव और अन्य शहरों से भी बीज के खरीदार मंडी में पहुंच रहे हैं। बीज खरीदी नीलामी के भाव उत्साह बना हुआ है। मंडी में 11000 बोरी की बिक्री किसानों ने की।

दीपावली पूर्व आवक बंपर ही रहेगी। दो दिन से मंडी में आवक बढ़ने से बाजार में ग्राहकी की रौनक भी बढ़ती हुई देखी गई है। किसानों को उपज के नकद दाम मिलने से यह धन सीधा बाजार में आता है। इधर सोयाबीन प्लांट ने खरीदी ऑफर में 50 रुपए की वृद्धि कर दी है। सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया 11 से 14 प्रतिशत नमी वाला सोयाबीन 4200 से 4400 तक बिका।

तेल के भाव स्थिर होने के बाद भी सोयाबीन तेजी वाले भाव पर बिक गया। सोयाबीन में इस बार लाभ दिखाई देने से एक से दो व्यापारी स्टाक की खरीदी कर रहे हैं। 3800 से 4100 रुपए के भाव खरीदा जा रहा है। ब्याज पर धन देना जोखिम वाला होने से अब सोयाबीन का स्टाक कर ब्याज इतना लाभ मिल जाए, इसलिए करोड़ों रुपए का स्टाक किया जा रहा है। मंडी में बीज की खरीदी का अधिकारी संज्ञान भी ले रहे हैं। इधर बीज के गोदाम पर बीज का काम नहीं हो रह्य। इस प्रकार के दो से तीन गोदाम किराए पर चलने की खबर भी है। Soyabean rate