Sonu Nigam को पहले गाने पर मिले थे मात्र 12 रुपये सैलरी, उनका ये गाना कभी नहीं हुआ रीलिज
Sonu Nigam First Song : मशहूर सिंगर्स सोनू निगम की परिचय के मोहताज नहीं है. सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. बचपन में सोनू निगम ने अपने पिता के साथ शादियों और प्राइवेट फ्केशन में गाना गाते थे.
हिंदी सिनेमा में सोनू को एक सबसे प्रसिद्ध गायक माना जाता है. सोनू निगम को कई भाषाएं आती है. वे हिंदी गानों के साथ कन्नड़, ओड़िआ, तमिल, असमिया, पंजाबी, बंगाली, मराठी, मणिपुरी, गढ़वाली, तेलगु और नेपाली में गाने गा चुके है.
सोनू निगम अपने हर गाने में जान डाल देते है. सोनू निगम के इमोशनल 'जाने नहीं देंगे तुझे' हो या धमाकेदार 'अल्लाह माफ करे' जैसा पार्टी सॉन्ग सुनकर मजा आ जाता है.
आज भी सोनू निगम की आवाज लोगों के दिलों पर राज करती है. सोनू निगम को भारत सरकार की ओर से पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है. सोनू ने अब तक 6000 से ज्यादा गाने गाए है. सोनू निगम का एक ऐसा गाना है, जो आज तक रीलिज नहीं हुआ है.
1990 में फिल्म 'जानम' के लिए उन्होंने अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया था, लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई. उसके बाद 1992 से उन्होंने दूरदर्शन के धारावाहिक ‘तलाश’ के गाने ‘हम तो छैला बन गए’ से अपने करियर की शुरूआत की.
साल 1993 में सोनू ने पहली बार एक फिल्म में गाना गाया था, वो फिल्म थी 'आ जा मेरी जान' और गाना था 'ओ आसमान वाले'. लेकिन वे इससे भी फेमस नहीं हुई. साल 1997 में जे.पी. दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर' के गाने 'संदेसे आते हैं' से उन्हें असली पहचान मिली.
पहले जब सोनू गाना गाते थे तो उन्हें सैलरी में 12 रुपये मिलते थे. सोनू निगम ने अपनी पहली सैलरी को फ्रेम करवाकर घर पर रखा हुआ है. आज सोनू निगम म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है.
आज सोनू निगम एक गाने के 18 से 20 लाख रुपये तक लेते है. अगर सोनू निगम किसी लाइव शो या कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हैं, तो 80 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. आज सोनू निगम सबसे महंगे सिंगर्स में नाम आता है.