Snake Interesting Fact: 20 साल से ज्यादा जिंदा रह सकते हैं सांप, जानें इनकी असली उम्र
Snake Interesting Fact : दुनिया में कई तरह के सांप पाये जाते है. सांप को सबसे खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है. सांप वैसे तो बहुत जहरीला होता है. सांप के काटने से व्यक्त की उसी समय पर मौत हो जाती है.
हर कोई सांप से डरता है. बहुत कम लोग जानते है कि सांप की उम्र कितनी होती है. दुनिया में सांप की अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती है. हर प्रजाति के सांप की उम्र भी अलग-अलग होती है. सांप को तीन स्टेज में बांटा गया है.
- पहला स्टेज अंडा है. मादा सांप एक बार में 10 से 15 अंडे देती है. सांप की कुछ ऐसी प्रजातियां भी है जो अंडे नहीं देती बल्कि सीधे बच्चे को जन्म देते है.
- दूसरा स्टेज होता है अंडों से सपोलों का बाहर आना. सांप के अंडे से डेढ़ से 2 महीने के बाद बच्चे बाहर निकल जाते है. वहीं, कुछ सांप की प्रजाति के बच्चे 40 दिन में अपने अंडे से बाहर आ जाते है और कई 70 दिन में अंडे से बाहर आ जाते है.
- तीसरे स्टेज में बच्चे एडल्ट हो जाते है. इसमें सांप की अलग-अलग प्रजाति में 2 साल के अंदर सांप बड़े हो जाते है, तो कुछ 3-4 साल के बीच में बड़े होते है.