Movie prime

Smelly Fridge Cleaning: इन घरेलू नुस्खे से फ्रिज में आ रही बदबू को ऐसे करें दूर, बस करना होगा ये काम 

 

Fridge se badbu door karne ke tarike : देश के हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है. फ्रिज में खाने-पीने की कई चीजें रखी जाती है. कई बार आप लोगों ने देखा होगा कि फ्रिज में रखी चीजों से फ्रिज में बदबू आने लग जाती है.

कई बार अंदर रखा हुआ सड़ा-गला या एक्सपायर्ड खाना होने से फ्रिज में गंध आने लगती है. फ्रिज में गंध होने से  बाकी ताजा खाना भी जल्दी खराब हो जाता है. आज हम आपको कुछ घरेलू  नुस्खों के बारे में बता रहे है जिससे आप फ्रिज से आ रही गंध को दूर कर सकते है. 

1. फ्रिज को तुरंत खाली करें और साफ करें

अगर आपके फ्रिज से बदबू या कोई अजीब गंध आ रही है तो फ्रिज से खराब खाना बाहर तक निकाल दें. उसके बाद गुनगुने पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर फ्रिज की सारी ट्रे और शेल्फ अच्छे से साफ करें. बता दें कि बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लीनर है जो बैक्टीरिया को खत्म करता है. 

2. नींबू और सिरके का जादू

फ्रिज से आ रही बदबू को खत्म करने के लिए नींबू और सिरके का इस्तेमाल कर सकते है. नींबू और सिरका में नेचुरल डिसइंफेक्टेंट गुण पाये जाते है. इसके लिए आप एक बाउल में सिरका डालक फ्रिज में रख दे और फ्रिज की सतह को नींबू से अच्छे साफ कर दें. इससे आ रही गंध दूर हो जाएगी. 

3. कॉफी पाउडर और चायपत्ती का कमाल

फ्रिज से आ रही बदबू और अजीब गंध को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर या इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को सुखाकर छोटे बाउल में भरकर फ्रिज में रख सकते है. ये दोनों चीजें गंध को सोख लेती है.