Movie prime
स्लीपर बसें ठप, तीन लाख यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी
 

राजस्थान में आज रात से ऑल इंडिया परमिट(all India permit) वाली स्लीपर कोच बसों(sleeper coach bus) का संचालन ठप हो सकता है। यह फैसला बस ऑपरेटर्स (bus operators)ने परिवहन विभाग की लगातार चल रही कार्रवाई के विरोध में लिया है। विभाग ने हाल ही में नियमों के उल्लंघन पर कई बसों के चालान काटे और दर्जनों को सीज किया है।

ऑपरेटर्स (operators)का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो स्टेज कैरिज(stage carriage) और कॉन्ट्रैक्ट कैरिज(contract carriage) परमिट वाली बसें भी हड़ताल में शामिल हो जाएंगी। वहीं, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए राजस्थान रोडवेज(Rajasthan roadways) ने अतिरिक्त बसों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। ऑल
राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन(all Rajasthan contract carries bus operators association) के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग "एकतरफा कार्रवाई" कर रहा है। यात्रियों को बीच रास्ते में उतारकर बसें बंद की जा रही हैं और चालान गलत तरीके से बनाए जा रहे हैं। 27 अक्टूबर को बस ऑपरेटर्स ने परिवहन अधिकारियों से मुलाकात भी की थी, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

अब एसोसिएशन ने शुक्रवार दोपहर गोपालबाड़ी में बैठक बुलाकर हड़ताल की आधिकारिक घोषणा करने का निर्णय लिया है।

क्या है विवाद?

परिवहन विभाग का कहना है कि स्लीपर बसों का निर्माण ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स(automotive industry ) के अनुरूप होना अनिवार्य है। सुरक्षा मानकों के तहत ais-153 (safety), ais-119 (sleeper bus design) और एआईएस-52 (body structure) के नियम लागू है। इन्हीं मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग के अनुसार, हाल में जयपुर में 550 बसों के चालान, 200 को सीज किया। Rajasthan में अब तक 2,447 बसों के चालान और 456 को सीज किया ।

यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी... बस ऑपरेटरों ने

ऑनलाइन टिकट बुकिंग(online ticket booking) भी रोक दी है। जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा(Jodhpur Sikar bhilwada) समेत कई जिलों से स्लीपर बसों की बुकिंग रद्द कर दी गई है। एप्स (app) के माध्यम से यात्रियों को बुकिंग राशि की वापसी की जा रही है। राजस्थान( Rajasthan) में फिलहाल करीब 8,500 स्लीपर बसें संचालित होती हैं, जिनसे प्रतिदिन लगभग 3 लाख यात्री सफर करते हैं। बस ऑपरेटर ( bus operator )मुकेश बड़बड़वाल और बजरंग नेचू के अनुसार, परिवहन विभाग के 29 अक्टूबर के आदेश के बाद से चेकिंग और भारी जुर्माने की कार्रवाई बढ़ा दी गई है, जिससे ऑपरेटर्स में गुस्सा है।

रोडवेज (roadways)की तैयारी... परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ

अधिकारी ने बताया कि रोडवेज (roadways) यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। विभाग का कहना है कि सुरक्षा मानकों से समझौता नहीं किया जाएगा।