Silver Ornament: बच्चों को चांदी के जरूर पहनाएं ये गहने, मिलते है ये बड़े फायदे
Chandi Pahanne ke Fayde : देश में ज्यादातर लोग अपने छोटे बच्चों को चांदी के गहने जरूर पहनाते है. कुछ लोग बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद उसे चांदी के कड़े, पायल, चेन आदि पहना देते है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चों को चांदी पहनाना बहुत ही शुभ माना जाता है. बच्चे के होने के बाद दिहाल और ननिहाल समेत कई रिश्तेदारों बच्चे को तोहफे में सोने-चांदी के गहने देते है.
चांदी चंद्रमा की धातु
माना जाता है कि चांदी का संबंध चंद्रमा ग्रह से है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी शीतलता देती है. बच्चे को चांदी पहनाने से मन अच्छा होता और बच्चा हमेशा प्रसन्न रहता है.
तेजी से मानसिक विकास
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चों को चांदी के कंगन, पायल, चेन, कमरबंद आदि पहनाने से उनका तेजी से मानसिक विकास होता है. साथ ही मन पर सकारात्मक विचार आते है.
चांदी पहनाने से बच्चे बहुत कम रोता है. उनके शरीर का तापमान संतुलित रहता है. साथ ही उन्हें सौभाग्य और समृद्धि मिलती है.
शरीर की ऊर्जा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी एक प्रतिक्रियाशील धातु है और शरीर से निकलने वाली ऊर्जा को वापस शरीर में ही पहुंचा देती है. साथ ही चांदी कीटाणु नाशक धातु भी मानी जाती है, इसमें रोगों से लड़ने की क्षमता होती है.
नकारात्मक ऊर्जा रहती है दूर
लोगों का मानना है कि बच्चों को चांदी के गहने पहनाने से उनके नकारात्मक ऊर्जा या नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.