हरियाणा में इस जिले के स्कूल बंद, डॉक्टर, होमगार्ड, दमकल, पुलिस की भी छुट्टियां रद्द
Haryana news:बौखलाए पाक के हमलों को लेकर हरियाणा भी हाई अलर्ट पर है। मुख्य सचिव ने सभी सरकारी विभागों, बोर्ड, निगम, कॉर्पोरेशन, यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यालय या स्टेशन न छोड़ने के आदेश दिए हैं। पुलिस, होमगार्ड, फायर बिग्रेड व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। अति आवश्यक हो तो अवकाश के लिए मुख्यालय से मंजूरी लेनी होगी। होमगार्ड्स को पुलिस थानों मे वर्दी मे अलर्ट रहने को कहा है। यमुनानगर में तो सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जीआरपी, आरपीएफ की भी छुट्टियां रद्द की गई हैं। ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। पंचकूला के स्कूलों में शुक्रवार-शनिवार की छुट्टी की है। हर गांव में लोगों को अलर्ट रखने के लिए 48 घंटे में सायरन लगाने के आदेश हैं। हिसार एयरपोर्ट पर विजिटर की एंट्री बंद की गई है। शेड्यूल्ड फ्लाइट चलती रहेगी।
हर गांव में 48 घंटे में सायरन लगवाने के आदेश
विकास एवं पंचायत विभाग के कमिश्नर ने सभी डीसी, डीडीपीओ व बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि 48 घंटे में सभी ग्राम पंचायतों में आवश्यक रेंज के अनुसार किसी ऐसे सार्वजनिक भवन में सायरन लगावाएं, जहां से पूरी पंचायत का क्षेत्र कवर हो जाए। सायरन स्थानीय बाजार व जीईएम के माध्यम से खरीदा जा सकता है। ग्राम पंचायत सायरन के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगी। सायरन चलाने के ऑपरेटर भी तय किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे। वे निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे और सभी पंचायतों में सायरन लगाने की रिपोर्ट शुक्रवार शाम 5 बजे तक देनी होगी।
अस्पतालों में इमरजेंसी के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे
नागरिक अस्पतालों में इमरजेंसी के लिए बेड रिजर्व किए जा रहे हैं। ब्लड बैंक के स्टाफ को ब्लड डोनर की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जरूरत पर कॉल कर बुलाया जा सके। सीएचसी-पीएचसी पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। दवाइयों का स्टॉक अलग से रखा जा रहा है.
Haryana cm ने भी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए
सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सीएम को शुक्रवार को करनाल के गांव सालवन में कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन यह कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। अब प्रदेश के लोगों की सुरक्षा को लेकर सभी तरह की चौकसी बरती जाएगी।
आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहने के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा करने और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।