Movie prime

हरियाणा में स्कूलों का समय बदला, अब इस टाइम लगेंगे स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने किया  पत्र जारी

School timings changed in Haryana
 

Haryana school news : दुर्गा अष्टमी के दिन स्कूलों के टाइम  taime में बदलाव किया गया है। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसके तहत 30 सितंबर (मंगलवार) दुर्गा अष्टमी के दिन सभी राजकीय विद्यालयों (government schools) का समय सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक रहेगा।

डबल शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। वहीं, दूसरी शिफ्ट के समय अन्य दिनों के सामान रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

बता दें कि शारदीय नवरात्र इस बार सोमवार यानि 23 सितंबर से शुरू हुए है, जो 1 अक्टूबर यानि दुर्गा नवमी तक चलेंगे। 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी। दो अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा।School timings changed

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया नवरात्र चल रहे है। दुर्गा अष्टमी पर घरों में सुबह को कंजक पूजन कराया जाता है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। यह आदेश केवल दुर्गा अष्टमी के लिए ही है। इसके बाद स्कूल पूर्व की तरह ही खुलेंगे।School timings changed

Student-teacher will get 2 hours relief

वर्तमान में सरकारी स्कूलों में सुबह आठ से दोपहर ढाई बजे तक का टाइम शेड्यूल है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दुर्गा अष्टमी के दिन स्कूलों में करीब दो घंटे की राहत दी गई है, ताकि सभी सुबह की पूजा और कंजक पूजन कर सके।School timings changed

डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में ये रहेगा बदलाव School timings changed

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में डबल शिफ्ट वाले विद्यालयों के लिए भी सूचना जारी की गई है। आदेश के मुताबिक, पहली शिफ्ट का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की भांति समान रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।School timings changed

शिक्षा विभाग ने बनाया है अपना नया कैलेंडर(School timings changed in Haryana)

पिछले सत्रों में स्कूलों में टाइम का बदलाव एक मार्च से होता था। मगर, इस साल शिक्षा विभाग ने अपना नया कैलेंडर बनाया है। इसके तहत गर्मियों और सर्दियों के लिए भी समय तय किया गया है। सिंगल शिफ्ट स्कूलों और डबल शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए गर्मियों का टाइम 16 फरवरी से 14 नवंबर रखा गया है जबकि सर्दियों का समय 15 नवंबर से 15 फरवरी रखा गया है। हालांकि डबल शिफ्ट स्कूलों की सेकेंड शिफ्ट स्कूलों के लिए इस टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है। इनमें गर्मियों की टाइमिंग 16 फरवरी से 14 अक्टूबर और सर्दियों की 15 अक्टूबर से 15 फरवरी तक रखी गई (School timings changed in Haryana)