Movie prime

School Holiday: हरियाणा में लगातार दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

 

School Holiday Update: हरियाणा प्रदेश में बच्चों को लगातार 2 दिन छुट्टी मिलने जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा 26 जुलाई और 27 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी करने हेतु नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा यह नोटिस प्रदेश में हो रही CET की परीक्षा को लेकर की गई है। छुट्टी के दिन स्कूल खोले जाने पर शिक्षा विभाग नियमानुसार कठोर कार्रवाई करेगा।

प्रदेश में शनिवार और रविवार को रहेंगे स्कूल बंद

हरियाणा प्रदेश में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों व स्टाफ को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। शिक्षा निदेशालय  द्वारा एक दिन का अतिरिक्त अवकाश दिए जाने के बाद प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान में 26 जुलाई शनिवार को पूरी तरह से अवकाश रहेगा। इसके अलावा 27 जुलाई को रविवार के कारण बच्चों की स्कूलों से छुट्टी रहेगी।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 26 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जा रही सीईटी 2025 की परीक्षा की चलते की है। सीईटी की परीक्षा 26 व 27 जुलाई को आयोजित किए जाने के कारण प्रदेश में सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में 26 जुलाई का शनिवार और 27 जुलाई रविवार को लगातार 2 दिन छुट्टी रहेगी।