Rural Banking News: बिहार के इन गांवों में खुलेंगे नए मिनी बैंक, क्रेडिट कार्ड की भी दी जाएगी सुविधा
Rural Banking News : हाल ही में सरकार बिहार वासियों को एख बड़ी सौगात देने जा रही है. बताया जा रहा है की बिहार के रोहतास के गांवों में को-ऑपरेटिव बैंक यानी मिनी बैंक खोलें जाएंगे. बिहार सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम है प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स).
सरकार ने सहकारिता बैंक ने ग्रामीणों को घर-घर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस योजना के तहत रोहतास और कैमूर जिले की कुल 50 पैक्स समितियों को डीएमए (डिपॉजिट मोबलाइजेशन एजेंट) मित्र के रूप में चयनित किया गया है.
इस योजना के तहत सरकार समितियों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध करवाएंगी. ऐसा करने से गांव-गांव में आधुनिक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी. प्राथमिक कृषि साख समिति के तहत रोहतास की 29 और कैमूर की 21 पैक्स शुरू किए जाएंगे.
अब गांवों में पैक्स के शुरू होने के बाद खाता खोलने, पैसे जमा करने, निकालने और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे. इस सुविधा का मकसद है कि हर गांवों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जा सकें.
इस मिनी बैंक यानी माइक्रो एटीएम और पॉश मशीन से ग्रामीणों वित्तीय जरूरतों के लिए बैंक शाखा या एटीएम तक नहीं जाना पड़ेगा. ये सुविधा खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को इसका फायदा मिलेगा. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे.