Aayushman card : हरियाणा में निजी अस्पतालों के लिए आयुष्मान योजना की 291 करोड़ राशि मंजूर
सरकार के वित्त विभाग ने आयुष्मान योजना के तहत प्रदेशभर में सूचीबद्ध 675 निजी अस्पतालों को 291 करोड़ रुपये और देने की स्वीकृति दे दी है। अब सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और आईएमए के पदाधिकारियों के बीच मंगलवार को अहम बैठक होगी।
इसमें निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के इलाज को लेकर सकारात्मक फैसला लिया सकता है। आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करवा पा रहे मरीजों के लिए यह राहत की खबर है।
प्रदेश सरकार के पैनल में शामिल 675 निजी अस्पतालों में पिछले 11 दिनों से आयुष्मान योजना के तहत इलाज बंद है।
आईएमए हरियाणा के पूर्व प्रधान डॉ. अजय महाजन ने बताया कि सरकार के वित्त विभाग की तरफ से और 291 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इस राशि से दो-तीन दिनों में निजी अस्पतालों को भुगतान शुरू हो जाएगा।
इसके बावजूद सरकार के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक में आईएमए अपनी बातों को प्रमुखता से रखेगा। आईएमए की तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि मुद्दा सिर्फ भुगतान का नहीं बल्कि सिस्टम सुधारने का भी है।
निजी अस्पतालों को अपने भुगतान के लिए हर बार सरकार के सामने गुहार नहीं लगानी पड़े । निजी अस्पतालों के आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज के करीब 700 करोड़ रुपये राज्य सरकार के पास बकाया थे।
सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि निजी अस्पतालों को भुगतान के लिए तकरीबन 245 करोड़ बजट की मंजूरी देते हुए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें से 175 करोड़ रुपये इस तिमाही के बजट के रूप में हरियाणा सरकार और 70 करोड़ केंद्र सरकार के हिस्से के हैं।